23 मई को बुद्ध पूर्णिमा के दिन मंडा पूजा का होगा आयोजन, भक्तों को एक-एक कर…

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Manda Puja: श्री मंडा पूजा और सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति इस वर्ष भी 23 मई को मंडा पूजा का आयोजन कर रही है। 23 मई बुद्ध पूर्णिमा के दिन को दोपहर दो बजे से शिव मंदिर प्रांगण (Shiva Temple Courtyard) में वेतजोरी, लोटन सेवा, समधी भेट आदि अनुष्ठान होंगे।

भक्तों को एक-एक कर खूंटे पर टांगकर आग के ऊपर झुलाया जाएगा।

इसके बाद फूलबुंदी होगी। भक्त आग पर चलेंगे। इस क्रम में पुरुलिया और झालदा की टीम छऊ नृत्य करेगी।

24 मई को अरगोड़ा (Argoda) दादुलघाट से सभी भक्त रंग-बिरंगे परिधान में सजकर शिवजी की विशाल शोभायात्रा में शामिल होंगे, जो बूढ़ा महादेव मंदिर की परिक्रमा करेंगे।

Share This Article