रांची में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, दो नाबालिग को पुलिस ने पकड़ा, एक बालिग को जेल

Central Desk
2 Min Read

Ranchi Girl Raped by Two Minors: राजधानी के मांडर (Mandar) थाना क्षेत्र में दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म (Rape) के मामले में पुलिस ने शनिवार को दो नाबालिग लड़कों को निरुद्ध किया है जबकि एक युवक को जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार पीड़ित नाबालिग लड़की की मां ने बताया है कि उसकी बेटी गुरुवार को मौसेरी बहन के साथ चान्हो में मेला देखने गई थी।

उसकी बेटी के साथ दो लड़के भी थे, जो पूर्व से उनके परिचित थे। मेले से लौटने के दौरान आरोपितों ने रास्ते में ही एक खाली मकान में डरा-धमकाकर दोनों नाबालिगों के साथ दुष्कर्म किया।

जब दोनों नाबालिग गुरुवार देर रात तक घर नहीं लौटी तो परिजन उनकी तलाश के लिए निकले। काफी खोजबीन के बाद भी परिजनों को उनका कुछ पता नहीं चला।

इसी दौरान एक नाबालिग आरोपितों के चंगुल से आधी रात को ही भाग खड़ी हुई। इस बीच उस लड़की की मुलाकात परिजनों से हुई, जिसके बाद उसने पूरी घटना की जानकारी दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

परिजनों ने शुक्रवार को मांडर थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दूसरी पीड़िता को खलारी-बिजुपाड़ा मार्ग (Khalari-Bijupada Road) के पास स्थित जंगल से खोज निकाला।

थाना प्रभारी राहुल ने शनिवार को बताया कि दो नाबालिग लड़कियों के साथ हुए दुष्कर्म के तीनों आरोपितों को पकड़ लिया गया है। इनमें से दो आरोपित नाबालिग हैं, जिनको निरुद्ध किया गया है। उन्हें रिमांड होम भेजा गया है।

एक बालिग आरोपित को जेल भेजा गया। मामले में POCSO Act के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

Share This Article