रांची: जिले के एक बार फिर 13 साल की छात्रा से गैंगरेप मामला सामने आया है। छात्रा से सात लड़कों ने गैंगरेप किया। हालांकि इस मामले में पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
घूमने की बात कह आरोपी ने नाबालिग को बुलाया
मामला रांची के मांडर का है बताया जाता है कि पीड़िता की उसी गांव के एक लड़के से दोस्ती थी। गुरुवार को लड़के ने नाबालिग छात्रा को घुमाने ले जाने के लिए बुलाया। आरोपी ने घूमने की बात कहते हुए छात्रा को अपनी बाइक पर बैठाया और नाबालिग उस लड़के के साथ घूमने के लिए चली गई।
लेकिन दोनों बाइक से कुछ दूर जैसे ही निकले वैसे नाबालिग को वो लड़का एक सुनसान जगह पर ले गया, जहां पहले से ही छह आरोपी मौजूद थे। सभी 6 लड़कों को देख लड़की को जब शक हुआ तो उसने दोस्त से कहा कि वह उसे घर पहुंचा दे।
लेकिन आरोपी दोस्त ने उसे बातों में फंसा कर रखा और बातों बात में उसे संबंध बनाने के लिए कहा, ऐसा सुन नाबालिग लड़की ने ऐसा करने से अपने दोस्त को मना कर दिया।
दोस्त ने नाबालिग से संबंध बनाने की बात कही
फिर भी दोस्त ने नाबालिग से संबंध बनाने की बात कही लेकिन छात्रा ने इंकार करते हुए उसे घर छोड़ने की बात पर अड़ी रही।
दोस्त के इस बात का नाबालिग ने विरोध करते हुए घर अकेले ही पैदल जाने का मन बनाया और वो घर के लिए पैदल जाने लगी, लेकिन उसे पैदल जाता देख अन्य आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और जमीन पर पटक दिया।
इसके बाद सातों ने दुष्कर्म किया। इसके बाद देर रात उसे सहेली के घर छोड़ दिया। पीड़िता रात भर अपनी सहेली के घर पर ही रही।
शुक्रवार की सुबह वह घर पहुंची। परिजनों ने जब पूछताछ की, तब उसने घटना की पूरी जानकारी उन्हें दी। इसके बाद परिजन पीड़िता को साथ लेकर थाना पहुंचे और थाने में केस दर्ज कराया।
बता दें कि सभी आरोपी नाबालिग हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी मांडर थाना क्षेत्र के ही हैं।
मामला गुरुवार का बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपी फरार हैं। अब आगे सीडब्ल्यूसी में उसका बयान होगा। पीड़िता का मेडिकल करा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।