रांची: मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने राज्य के सभी उपायुक्तों और उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया है।
उन्होंने राज्य स्थापना दिवस और (आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम) के अवसर पर वनाधिकार अधिनियम 2006 के तहत व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वनाधिकार पट्टा प्राप्त लभान्वितों को मनरेगा से काम उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
उन्होंने मंगलवार को कहा कि ऐसे वनाधिकार पट्टा प्राप्त लाभुकों को मनरेगा से जॉब कार्ड उपलब्ध कराते हुए कम से कम 100 व्यक्तियों को मनरेगा के तहत लाभान्वित किया जाये।
मनरेगा आयुक्त ने यह निर्देश राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों और उपविकास आयुक्तों को दिया है। ऐसे में कम से कम पूरे राज्य में वनाधिकार पट्टा प्राप्त लाभुकों को चिन्हित कर 2400 या इससे अधिक लभुकों को मनरेगा से रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।
आयुक्त ने 29 दिसंबर तक हर दिन इन लाभुकों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।