रांची: अपराध और नक्सलवाद की समस्या से ग्रस्त झारखंड पुलिस के कई महत्वपूर्ण पद खाली चल रहे हैं।
राज्य में आईपीएस अधिकारियों की कमी की वजह से बेहतर पुलिसिंग की व्यवस्था समुचित ढंग से नहीं हो पा रही है।
झारखंड पुलिस में शीर्ष स्तर पर अधिकारियों के पद खाली हैं। वर्तमान में हालात यह है कि झारखंड पुलिस के जिस विभाग के पास बड़ी जिम्मेवारी है। वहां ही पद खाली पड़े हुए हैं।
इन पोस्ट पर अफसरों की तैनाती नहीं होने से विभागीय कामकाज के साथ-साथ कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं। जो बड़े पोस्ट खाली पड़े हुए है।
उनमें डीजी होमगार्ड, एडीजी आधुनिकरण और एडीजी स्पेशल ब्रांच के पद शामिल है, जो विभाग राज्यभर की खुफिया सूचना जुटाने का काम करती है।
वो विभाग वर्तमान में नेतृत्वविहीन है। झारखंड पुलिस की स्पेशल ब्रांच ( विशेष शाखा) के एडीजी का पद पिछले दो महीने से खाली चल रहा है।
पिछले 20 अक्टूबर 2021 को एडीजी स्पेशल ब्रांच के पद पर पदस्थापित मुरारी लाल मीणा का तबादला कर दिया गया था। तब से स्पेशल ब्रांच एडीजी का पद खाली चल रहा है।
इसके अलावा एडीजी आधुनिकीकरण का पद मार्च 2021 से खाली पड़ा हुआ है। एडीजी आधुनिकीकरण पद से आरके मल्लिक की प्रतिनियुक्ति होने के बाद ये यह पद खाली है।
इस पद पर रिक्ति होने से पुलिस में आधुनिकीकरण और खरीद से जुड़े कई काम प्रभावित होते हैं।
पुलिस विभाग में डीजीपी स्पेशल असिस्टेंट, सीआईडी में आईजी के दो पद और एसपी के तीन पद, डीआईजी एसआईबी, स्पेशल ब्रांच में एसपी के दो पद, आईजी एससीआरबी, डीआईजी वायरलेस,
डीआईजी एसीबी, एसपी एसीबी, एडीजी रेल, आईजी रेल, डीआईजी रेल, डीजी होमगार्ड, डीआईजी होमगार्ड, एसपी होमगार्ड, आईजी जैप, सीओ आईआरबी 1, आईआरबी 3, आईआरबी 8, आईआरबी 10, डीआईजी कोल्हान, डीआईजी रांची, आईजी दुमका, आईजी पलामू और डीआईजी ट्रेनिंग के पद खाली पड़े हुए है। इसके अलावा आईजी हेडक्वार्टर, डीआईजी स्पेशल ब्रांच, आईजी एसटीएफ, एसपी रेल धनबाद, आईआरबी 4 और आईआरबी 9 जैसे पद प्रभार में चल रहे है।
उल्लेखनीय है कि राज्य में कई आईपीएस अधिकारी केद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।
इनमें एसएन प्रधान, एमएल भाटिया, संपत मीणा, नवीन सिंह, डॉ बलजीत, आशीष बत्रा, मनोज कौशिक, साकेत सिंह, क्रांति गडदेशी, कुलदीप द्विवेदी, अनुप टी मैथ्यू, माइकल राज, राकेश बंसल, हरिलाल चौहान, जया राय, पी मुरुगन, अखिलेश वारियर का नाम शामिल है।