रांची: आज मंगलवार को चतरा पुलिस (Chatra Police) ने सड़क निर्माण में लगे JCB और ट्रैक्टर जलाने की घटना में शामिल एक नक्सली को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार नक्सली नंदकिशोर लोहरा लावालौग थाना (Lavalaug Police Station) क्षेत्र के कोटारी गांव (Kotari Village) का रहने वाला है।
सदर थाना में 35 नक्सली पर FIR दर्ज
नंदकिशोर लोहरा को पुलिस (Police) ने उसके घर से गिरफ्तार किया है। बता दें कि 12 दिसंबर को देर रात बरेनी-कोलकोले (Bareni-Kolkole) निर्माणाधीन सड़क के किनारे करमाही जंगल के पास दो JCB वाहन भाकपा माओवादी संगठन (CPI Maoist organization) के नक्सलियों ने जला दिया था।
करीब तीन दर्जन की संख्या में पहुंचे नक्सलियों (Maoists) ने घटना के बाद धमकी दिया गया था कि बिना लेवी दिये सड़क का काम नही करना है। मामले को लेकर सदर थाना में 35 नामजद नक्सली पर FIR दर्ज की गयी थी।
वही नक्सलियों के गिरफ्तारी के लिये SIT का गठन किया गया था। इसी क्रम में नंदकिशोर को गिरफ्तार किया गया।