झारखंड

रांची: विवाहिता ने चाचा ससुर और चाची सास पर लगाया मारपीट का आरोप, मामला दर्ज

Married Woman Accuses uncle, Father-in-law Of Assault: राजधानी रांची के करमटोली निवासी प्रियंका कुमारी (Priyanka Kumari) ने अपने चाचा ससुर किशोर गोप और उनकी पत्नी पर मारपीट (Beating) का आरोप लगाया है।

इस संबंध में प्रियंका के आवेदन पर कल शनिवार को लालपुर थाना (Lalpur police station) में किशोर गोप और उनकी पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जिससे उन्हें पेट समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी

मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका ने पुलिस को बताया कि 27 अक्तूबर को करीब डेढ़ बजे उनके पति घर पर नहीं थे। उसी दौरान उनके चाचा ससुर Kishore Gop और उनकी पत्नी घर आयी और गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी।

जिससे उन्हें पेट समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी। हालांकि मामले की जानकारी मिलने के बाद उनके पति मौके पर पहुंचे। जिसके बाद सभी लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

लेकिन पति के वापस काम पर जाने के बाद आरोपियों ने प्रियंका के साथ पहले बदसलूकी की और फिर मारपीट भी की। जिसके बाद बाद उसने थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker