रांची: थाना क्षेत्र की केवड़ा पंचायत के कारूडीह गांव में एक दिल देहला देने वाली घटना घटी। यहां नकाबपोश अपराधियों ने चाकू मारकर 10वीं के छात्र कांडे पाहन (15) की हत्या (Murder) कर दी।
पूरा गांव सोहराई पर्व के मौके पर अखड़ा में नाचगान की तैयारी में जुटा था। उसी का फायदा उठाकर चार से पांच अज्ञात अपराधियों ने गोला पाहन के घर घुसकर उसके और पुत्र कांडे पाहन के साथ मारपीट की।
मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा
अपराधियों से जान बचाकर गोला गांव वालों को बुलाने के लिए भागा, इसके बाद गांव वाले मौके पर पहुंचे। लेकिन ग्रामीणों के पहुंचने से पहले अपराधी कांडे को लेकर वहां से निकल गए।
अगली सुबह सुबह कांडे का शव गांव के बगल में पाया गया। जिसके बाद घटना की सुचना पुलिस को दी गई। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग (Love Affairs) से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।