रांची: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के ऑकोलॉजी बिल्डिंग के पास स्थित एसी प्लांट में बुधवार को जोरदार धमाका हुआ।
बताया गया है कि साजिद अंसारी नाम का कर्मचारी एचआरसी फ्यूज चेंज कर रहा था। इसी दौरान तेज आवाज के साथ धमाका हुआ और साजिद का दोनों हाथ और चेहरा जल गया।
साजिद का इलाज रिम्स के बर्न वार्ड के बेड नंबर 25 पर चल रहा है। रिम्स के सर्जरी विभाग के चिकित्सक डॉ शीतल मलुवा उसका इलाज कर रहे हैं।
इस मामले को लेकर रिम्स के डिप्टी सुपरिटेंडेंट डॉ शैलेश त्रिपाठी ने कहा कि मरीज का इलाज बर्न वार्ड में चल रहा है। उसकी स्थिति स्थिर है।
उन्होंने कहा कि रिम्स के एसी प्लांट का काम झारखंड सरकार के बिजली विभाग की देखरेख में किया जाता है।