रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो सोमवार को राज्य के शिक्षा सचिव से मुलाकात करेंगे।
राज्य में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा जल्द कराए जाने को लेकर वह चर्चा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि जैक अध्यक्ष ने गत दिनों ही मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा जल्द कराए जाने को लेकर संकेत दिया था। इसी को लेकर वह आज शिक्षा सचिव से मिलेंगे।
बताया जाता है कि जैक अध्यक्ष परीक्षाओं की तिथि घोषित किए जाने काे लेकर सचिव से आग्रह करेंगे।
हालांकि उन्होंने गत दिनों हुई जैक पदाधिकारियों के साथ बैठक में ही एक सप्ताह के अंदर इस दिशा में कदम उठाए जाने की बात कही थी।
जैक अध्यक्ष ने कहा है कि झारखंड के साढ़े सात लाख बच्चों के भविष्य का सवाल है और पूरी उम्मीद है कि इसी सप्ताह सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा।
जबसे उन्होंने पदभार ग्रहण किया है लगातार सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ बैठकें की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि सभी जिलों में परीक्षा केंद्रों की वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट तैयार करने का भी दिशा निर्देश दिया गया है।