रांची में जमीन कारोबारी बुलंद पर अपराधियों ने चलाई गोली, बाल-बाल बचे

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राजधानी रांची के मौलाना आजाद कॉलोनी में नूरी मस्जिद के पास रविवार की दोपहर एक जमीन कारोबारी पर गोली चला दी। गोलीबारी की इस घटना में जमीन कारोबारी बाल-बाल बच गए।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जमीन कारोबारी जिसपर गोली चली है उनका नाम बुलंद है और वह नामकुम थाना इलाका मौलाना आज़ाद कॉलनी के रहने वाला है।

बुलंद अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मौलाना आजाद कॉलोनी स्थित नूरी मस्जिद के पास खड़ा था।

इसी दौरान बड़ा अनवर बंगाली नाम का अपराधी वहां पहुंचा और गोली चला दी। गोली चलने के वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना की सूचना मिलते ही नामकुम थाना प्रभारी सुनील तिवारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस गोली चलाने की वजह तलाशने में लगी है।

Share This Article