रांची : राजधानी रांची के और मांझी थाना क्षेत्र में एक मदरसा के मौलाना पर नाबालिग छात्रा से अश्लील हरकत करने का मामला (Obscene Act Case) सामने आया है।
छात्रा के पिता ने ओरमांझी थाना में शिकायत दर्ज कराई है। बताया जाता है कि थाना में मामला जाने की जानकारी मिलते हैं मौलाना फरार हो गया है।
मदरसा जाने में आनाकानी कर रही थी छात्र
थाने में दर्ज लिखित शिकायत में पिता ने बताया है कि उनकी पुत्री ओरमांझी के मदरसा में पढ़ने जाया करती थी। एक हफ्ते से वह परेशान दिख रही थी। मदरसा जाने में आनाकानी कर रही थी।
कारण पूछने पर बेटी ने बताया कि मदरसा के एक मौलाना द्वारा उसके साथ गलत हरकत की जा रही है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी मौलाना को अरेस्ट करने की कोशिश कर रही है।
बच्ची के शरीर पर बैड टच करता था मौलाना
नाबालिग के अनुसार, मौलाना उसे अपनी गोद में बैठाकर गंदे-गंदे वीडियो (Dirty Videos) दिखाता था। इतना ही नहीं मौलवी जब भी मौका पाता था बच्ची के शरीर पर बैड टच करता था। मौलाना पिछले दो साल से मदरसा में पढ़ा रहा था।