रांची: Ranchi के नामकुम थाना क्षेत्र के लोअर चुटिया के रहने वाले Businessman (व्यवसायी) विक्रम शर्मा से फोन कर अमन साव गिरोह के मयंक सिंह के नाम पर 50 लाख रुपये की रंगदारी (Ranchi extortion Case) मांगने का मामला रविवार को प्रकाश में आया है।
इस संबंध में व्यवसायी ने नामकुम थाने में FIR दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के (Information) अनुसार विक्रम शर्मा ने Namkum Police Station (नामकुम थाना) में दिए आवेदन में कहा कि किसी अज्ञात नम्बर से किसी ने फोन किया और कहा अमन साहू गिरोह से मैं मयंक सिंह बोल रहा हूं और 50 लाख की मांग किया।
उसके बाद Businessman ने कहा हम कहां से देंगे पैसा आप कौन बोल रहे हैं। उधर से कहा सुना नहीं मैं मयंक सिंह बोल रहा हूं। विक्रम शर्मा ने कहा मेरे पास इतना पैसा नहीं और नहीं दे सकेंगे।
तकनीकी शाखा का सहयोग लिया जा रहा है
फिर दूसरे दिन फोन कर रंगदारी मांगी। रंगदारी मांगने वाले ने कहा कि 50 लाख नहीं दे सकोगे तो 20 लाख दे दो नहीं तो गोली मार देंगे। Businessman विक्रम शर्मा ने कहा नहीं दे सकते हैं।
उसके बाद फोन करने वाले ने धमकी दी और कहा अंजाम भुगतने को तैयार रहो और गोली खाने के लिए उसके बाद फोन काट दिया।
थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। मामले में तकनीकी शाखा (Technical Branch) का सहयोग लिया जा रहा है।