रांची: हरमू रोड स्थित गौशाला चौक काली पूजा समिति अप्पर बाजार पंडाल का उद्घाटन किया गया। काली पूजा के शुभ अवसर पर रांची की मेयर आशा लाकड़ा भी शामिल हुईं।
पंडाल का उद्घाटन आशा लाकड़ा, वार्ड 20 के पार्षद सुनील यादव और पूर्व पार्षद निकिता देवी ने किया।
काली पूजा के शुभ मौके पर गौशाला चौक व्यवसाय संघ के अध्यक्ष धर्म नाथ राय जी, नॉर्थ मार्केट रोड व्यवसाय संघ के अध्यक्ष चंद्र मोहन चौधरी और लोकल ट्रांसपोर्ट के सचिव दिनेश चौबे मौजूद थे।
इस शुभ मौके पर अतिथियों को माला और चुनरी पहना कर सम्मानित किया गया।
यह सम्मान समिति के संरक्षक संजू जी अरोड़ा, संस्थापक अध्यक्ष विनोद वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष प्रभाकर गौतम, मंत्री शंकर विश्वकर्मा अधिवक्ता ने किया।
4 नवंबर को रांची की मेयर आशा लकरा का जन्मदिन भी रहता है काली पूजा समिति परिवार द्वारा पूजा पंडाल में आशा लाकड़ा का जन्मदिन मनाया गया और साथ ही गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किया गया।