रांची: रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने शुक्रवार को रांची विश्वविद्यालय से पीएच-डी की डिग्री हासिल की।
पीएच-डी में उनके शोध का विषय था “गुमला जिला, ए स्टडी इन पापुलेशन एंड सेटलमेंट जियोग्राफी”।
मेयर ने बताया कि कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने पीएचडी करने का निश्चय किया था और आज वह सपना पूरा हुआ।
उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया है, जिन्होंने पीएचडी की पढ़ाई पूरी करने के लिए हमेशा उनका मनोबल बढ़ाया।
उन्होंने बताया कि पीएच-डी की डिग्री में शोध के लिए उन्होंने अपना गृह जिला गुमला को चुना, ताकि शोध के माध्यम से गुमला जिले के 12 ब्लॉक की जनसंख्या, वहां की भौगोलिक स्थिति स्पष्ट हो सके।
उन्होंने रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ रमेश पांडेय, प्रभारी कुलपति डॉ कामिनी कुमार, डॉ गिरजा शंकर नाथ शाहदेव को शोध कार्य पूरा कराने में सहयोग के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया है।
साथ ही गुमला जिला में से संबंधित आंकड़े उपलब्ध कराने के लिए गुमला के उपायुक्त सहित संबंधित एनजीओ, सहयोगियों को भी धन्यवाद किया है।
उन्होंने बताया पीएचडी की डिग्री हासिल करने के बाद उन्हें गर्व महसूस हो रहा है।
अपनी व्यस्त दिनचर्या, मेयर का पद व राजनीति पर ध्यान देते हुए इस डिग्री को हासिल करने में सफल हुई।
उन्होंने कहा कि वह 2016 में पीएच-डी में दाखिला लिया था। इन चार-पांच वर्षों में अपने गृह जिले को करीब से जानने का अवसर प्राप्त हुआ।