मोरहाबादी मैदान के चारों तरफ जमीन की हुई नापी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: मोरहाबादी मैदान के चारों तरफ एवं आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमित भूमि की शनिवार को मापी की गयी।

अंचल अधिकारी शहर एवं बड़गाईं की देखरेख में मोरहाबादी मैदान के चारों तरफ एवं आसपास के क्षेत्र में भूमि की मापी की गई।

जनजातीय शोध संस्थान भवन मोरहाबादी से लेकर मिलन पैलेस तक अतिक्रमित भूमि का नक्शा एवं भूमि के विवरण के साथ जिला प्रशासन की टीम ने जमीन मापी की।

अंचल अधिकारी, बड़गाईं मनोज कुमार की देखरेख में संबंधित क्षेत्र की मापी की गयी, जबकि शहर अंचल के क्षेत्र में अंचल कार्यालय की टीम ने मापी की। इस दौरान दोनों अंचल के अंचल निरीक्षक और कर्मी भी उपस्थित थे।

 

- Advertisement -
sikkim-ad

अंचलाधिकारी शहर एवं बड़गाईं को अतिक्रमित भूमि की मापी करते हुए नक्शा एवं भूमि के विवरण के साथ 48 घंटे के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश अपर समाहर्ता की ओर से दिया गया है।

Share This Article