रांची: झारखंड में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में रिम्स, प्रबंधन भी लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने में लगा है।
रिम्स प्रबंधन ने अब अस्पताल के मेडिसिन (डी-2) और सर्जरी (डी-2) के वार्डों को कोविड वार्ड में तब्दील करने की योजना बनायी है।
इस संबंध में मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने गुरुवार को कार्यालय आदेश जारी कर दिया। इसमें कहा गया है कि मेडिसिन और सर्जरी को कोविड वार्ड के तौर पर चिन्हित किया गया है।
संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया जाता है कि इन वार्डों को तत्काल खाली कर उन्हें सूचना दें। इसके बाद वहां कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा सकेगा।
सुपरिटेंडेंट द्वारा लेटर में कहा गया है कि मेडिसिन, सर्जरी वार्ड को कोविड वार्ड बनाए जाने से इसमें इलाजरत रोगियों पर असर नहीं पड़ेगा।
आइपीडी मरीजों का उपचार पूर्व की तरह संबंधित इकाई के द्वारा ही किया जायेगा। इस आदेश पर तत्काल प्रभाव से काम हो।
इसके साथ ही कहा गया है कि भविष्य में जरूरत पड़ने पर मेडिसिन के डी-1 एवं सर्जरी डी-1 वार्ड को भी कोविड वार्ड के तौर पर खाली कराया जा सकता है।