महानगर जिला कांग्रेस ने SBI मेन ब्रांच के सामने किया प्रदर्शन, इलेक्टोरल बॉन्ड को…

Central Desk

Ranchi News: रांची जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को चुनावी बॉन्ड योजना (Electoral Bond Scheme) के दानदाताओं की सूची सार्वजनिक नहीं करने के खिलाफ SBI कचहरी परिसर स्थित मुख्य शाखा के समक्ष विरोध- प्रदर्शन किया।

विरोध-प्रदर्शन कमिटी के अध्यक्ष डॉ कुमार राजा और डॉ राकेश किरण महतो की संयुक्त अध्यक्षता में किया गया।

मौके पर डॉ कुमार राजा ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने हाल ही में भाजपा की चुनावी बॉन्ड योजना को असंवैधानिक मानते हुए इस पर रोक लगा दी है। अदालत ने राजनीतिक दलों को इस योजना के तहत प्राप्त दान का खुलासा करने का निर्देश दिया।

साथ ही SBI को चुनावी चंदे की पूरी जानकारी छह मार्च 2024 से पहले सार्वजनिक करने और चुनाव आयोग को सौंपने का भी निर्देश दिया था।

उच्चतम न्यायालय (Supreme court) के इस फैसले का देश भर में काले धन के खिलाफ निर्णायक कदम के तौर पर व्यापक स्वागत किया गया।