रांची: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की ओर से झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा (Dumri Assembly Seat Announcement of By-Election) के बाद गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इस उपचुनाव के लिए JMM की ओर से प्रत्याशी की घोषणा कर दी गई है। दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी (Baby Devi) झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी।
वे 17 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगी। उनके नामांकन में CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) सहित कई बड़े नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। अभी आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
आजसू कर सकती है दावा
डूमरी उपचुनाव के लिए भाजपा ने अभी तक अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है। चर्चा है कि पिछले चुनाव परिणाम के आधार पर आजसू अपनी दावेदार पेश कर सकती है।
साल 2019 के चुनाव में आजसू दूसरी सबसे बड़ी पार्टी थी। भाजपा तीसरे नंबर पर थी।
इस प्रकार मिले थे वोट
जगरनाथ महतो, JMM: 71128
यशोदा देवी, आजसू : 36840
प्रदीप कुमार साहू, भाजपा : 36018
बेबी देवी को मिल सकता है सहानुभूति का लाभ
चुनावी जानकारों का मानना है कि JMM ने दिवंगत जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) की पत्नी बेबी देवी को मंत्री बनाकर एक तरह से अपनी जीत की संभावना को मजबूत कर लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि जेएमएम प्रत्याशी बेबी देवी को सहानुभूति का लाभ मिलेगा।
इस क्षेत्र में हैं 2,98,629 वोटर
डूमरी विधानसभा (Dumri Assembly) में 2,98,629 मतदाता हैं। यही मतदाता अपना प्रतिनिधि का चयन करेंगे। 2,98,629 मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,54, 452 है। महिला मतदाता 1,44,174 हैं।