रांची: झारखंड सरकार के वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव महंगाई को लेकर जयपुर में आयोजित रैली में भाग लेने के लिए गुरुवार को दिल्ली रवाना हो गये।
दिल्ली में दो दिन प्रवास के बाद वह 11 दिसंबर को जयपुर पहुंचेंगे और महंगाई हटाओ विराट रैली में भाग लेंगे। अपने प्रवास के दौरान उरांव झारखंड के प्रभारी आरपीएन सिंह सहित अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ मुलाकात भी करेंगे।
महंगाई हटाओ रैली में झारखंड से भाग लेने वालों का सिलसिला से शुरू हो गया है। कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता अपने अपने सुविधानुसार जयपुर के लिए प्रस्थान कर रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे शुक्रवार को अपने सहयोगियों के साथ जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
इस बीच आलोक कुमार दूबे ने दीपक प्रकाश के महंगाई हटाओ रैली को हास्यास्पद बताने वाले बयान पर पलटवार किया है।
उन्होंने कहा कि अगर महंगाई के खिलाफ आंदोलन करना नौटंकी है तो कांग्रेस को भाजपा के द्वारा दिया गया यह तगमा भी मंजूर है।