रांची: चुटिया थाना क्षेत्र स्थित बनस तालाब से सोमवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया है।
युवक की पहचान बोकारो के गोमिया स्थित हुसीर निवासी सच्चिदानंद प्रसाद उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है और वह 26 जनवरी से लापता था।
परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने 27 जनवरी को चुटिया थाना में लिखित शिकायत की।
चुटिया पुलिस युवक की तलाश में जुटी और तालाब की तलाशी के लिए एनडीआरएफ टीम को बुलाया। रविवार को एनडीआरएफ की टीम तीन घंटे तक परेशान रही।
लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। युवक की मौत पानी में डूबने से हुई है या फिर किसी ने हत्या कर शव तालाब में फेंका है। इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले की सही जानकारी सामने आ पाएगी। वहीं दूसरी ओर परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।