रांची: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक बंधु तिर्की ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है।
पत्र लिखकर उन्होंने कहा है कि देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव से देश का सभी राज्य प्रभावित हैं। विशेषकर झारखंड जैसे गरीब प्रदेश में ओमिक्रोन का प्रवेश चिंता का विषय है।
ऐसी विकट परिस्थिति में राज्य के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन युक्त बेड की समुचित व्यवस्था किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिलों में संक्रमितों की संख्या को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन युक्त बेड एवं उपचार के सभी संसाधनों से लैस करना होगा।
शहरी इलाके में अस्पतालों में मरीजों की संख्या अनुपात को कम करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में सेवा सुदृढ़ करने की आवश्यकता है।