रांची: प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह मांडर विधायक बंधु तिर्की गुरूवार को रातू प्रखंड के चित्तर कोटा गांव पहुंचे।
वहां उन्होंने लोक गीत गायक आजाद अंसारी के घर पहुंच कर उनके बारे में जानकारी दी। आजाद अंसारी विगत एक वर्षों से असाध्य रोग से पीड़ित हैं।
ब्रेन सर्जरी के बाद लगभग एक सालों से अपने घर पर ही असहाय पड़े हुए हैं। इन सभी बातों की जानकारी मिलने के बाद तिर्की उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने उनके गांव पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने उनका हालचाल जाना और उनके स्वास्थ संबंधी पूरी जानकारी उनके परिजनों से ली।
उन्होंने जानकारी लेने के बाद उनके उचित इलाज के लिए सीएमसी वेल्लोर भेजने तथा उनके परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
साथ ही सरकार से मांग की कि आजाद अंसारी की समुचित चिकित्सा के लिए एवं परिवार के भरण-पोषण के लिए सरकार कदम उठाए।
तिर्की ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलकर पूरी बात रखेंगे। आजाद अंसारी से मिलने वालों में प्रदेश कांग्रेस के संगठन मंत्री रवींद्र सिंह, राजू नागवंशी, सामाजिक कार्यकर्ता शिवा कच्छप के अलावे कई कलाकार, गायक देवदास विश्वकर्मा आदि शामिल थे।