रांची : जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक डॉ इरफान अंसारी ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन गुरुवार को विधानसभा से बाहर एक बयान दिया।
उनका यह बयान चर्चा में है। दरअसल, उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अगर झारखंड में रहना है, तो जय जोहार कहना होगा।
शुरुआत भी जय जोहार से और अंत भी जय जोहार से करना होगा। ऐसा नहीं करनेवाले को झारखंड से भागना होगा।
उन्होंने कहा कि जय श्रीराम श्रद्धा है।
सभी लोग इसे दिल से कहते हैं। राजनीति में श्रद्धा को नहीं लाना चाहिए। धर्म को राजनीति में नहीं लाना चाहिए। भाजपा को इसे समझना होगा।
डॉ इरफान अंसारी ने कहा, “झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) अभ्यर्थियों के साथ कांग्रेस खड़ी है। भाजपा इस मुद्दे का राजनीतीकरण कर रही है। अभ्यर्थियों को राजनीति में फंसा रही है।
अभ्यर्थियों से निवेदन करूंगा कि वे भाजपा के झांसे में न आयें। 18 साल तक आपको परेशान करती रही। युवाओं पर गोलियां चलायीं और आज हितैषी बन रही है!”
इधर, भाजपा के विधायक भानु प्रताप शाही ने आरोप लगाया है कि डॉ इरफान अंसारी की रूस से मेडिकल की डिग्री फर्जी है।
इसका जवाब देते हुए डॉ इरफान अंसारी ने कहा, “पीठ पर लाठी खानेवाले हमारी डिग्री पर वे क्या सवाल उठायेंगे। स्वास्थ्य विभाग से पैसा लूटनेवाले मेरे से क्या बात कर रहे हैं। मैं खुद उस पर पीआईएल करनवाला हूं।”