रांची: कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने मॉब लिंचिंग बिल पारित होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया ।
अंसारी सदन के बाहर मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह इस बिल को लेकर काफी गंभीर थे।
उन्होंने कहा कि वह पहले भी रघुवर दास के सरकार में कई बार इसकी मांग कर चुके थे। लेकिन भाजपा की सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
आज इस बिल के पास होने से दलितों,आदिवासियों और अल्पसंख्यक भाइयों में खुशी है। भाजपा को इन कानून से मतलब नहीं था। रघुवर दास के शासनकाल में मॉब लिंचिंग दल बनाकर गरीबों को मारने का काम भाजपा ने किया था।
मॉब लिंचिंग के नाम पर भाजपा के नेताओं ने गंदी राजनीति की है। इस बिल के पास होने से उन तमाम लोग जो मारे गए उनकी आत्मा को शांति जरूर मिलेगी।