MNREGA : ग्रामीण विकास की पुरानी योजनाओं के लंबित होने पर राजेश्वरी बी ने जताई नाराजगी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: ग्रामीण विकास विभाग की पुरानी योजनाओं के अब तक पूर्ण नहीं होने पर मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने नाराजगी जताई है।

विभाग के अंतर्गत गठित राज्य अनुसमर्थन दल ने बीते दिनों में धनबाद के विभिन्न प्रखंडों का दौरा किया था।

निरीक्षण में यह बात सामने आयी कि लंबे समय उसे पीएम आवास योजना ग्रामीण, रूर्बन मिशन, मनरेगा की योजनाएं लंबित है।

अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया और गोविंदपुर,तोपचांची,बलियापुर प्रखंड के बीडीओ को कड़ी फटकार लगायी।

हालांकि, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों ने यह जवाब दिया कि बारिश की वजह से विभाग की योजनाओं को पूर्ण करने में देरी हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मनरेगा आयुक्त ने बिरसा हरित ग्राम योजना से बागवानी के काम की स्थिति पर भी नाराजगी जतायी है। उन्होंने बताया कि लाभुकों के द्वारा सही तरीके से पेड़ों की देख-भाल नहीं की जा रही है।

ऐसे में उन्हें 15 दिनों का समय दिया गया है और भी खामियां उसमें पायी गयी है। इसमें सुधार करते हुए योजना को सही तरह से संचालन करने को कहा गया है।

इसके लिए बागवानी सखी मित्र एवं लाभुकों को विभाग की ओर से निर्देश दिया गया है।

Share This Article