रांची: रांची जिला में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर शनिवार को उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल बुंडू, ओरमांझी और सोनाहातू सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट का मॉक ड्रिल किया गया।
मॉक ड्रिल के माध्यम से यह देखा गया कि ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन आपूर्ति में किसी प्रकार की समस्या तो नहीं आ रही है।
सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार ने सभी जगह जाकर मॉक ड्रिल का जायजा लिया।
ऑक्सीजन की सुचारू आपूर्ति के लिए सदर अस्पताल में लगाए गए पीएसए प्लांट की क्षमता 800 एलएमपी पीएसए और 100एलएमपी पीएसए है।
ये सभी फंक्शनल हैं और मैनीफोल्ड से कनेक्टेड भी हैं। साथ ही एलएमओ भी मैनीफोल्ड से कनेक्टेड है और इसका सर्टिफिकेशन भी किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संक्रमण के किसी भी दौर में ऑक्सीजन सप्लाई की किल्लत ना हो, इसे लेकर जिला में पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
जिला प्रशासन द्वारा सदर अस्पताल में पीएसए प्लांट स्थापित किया गया है।
कोरोना की दूसरी लहर के बाद नामकुम, ओरमांझी और सोनाहातू सीएचसी में नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं। साथ ही बुढ़मू में नया ऑक्सीजन प्लांट जल्द तैयार हो जाएगा।
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की भी पर्याप्त संख्या
सदर अस्पताल में 80, जबकि अनुमंडलीय अस्पताल बुंडू, अनगड़ा, बेड़ो, बुढ़मू, चान्हो, कांके, लापुंग, मांडर, नामकुम, ओरमांझी रातू, सिल्ली, तमाड़ सीएचसी में 20-20 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं।