रांची में कार से 4.56 लाख कैश बरामद

Central Desk
1 Min Read

Ranchi Money Seized from Car: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर रांची पुलिस लगातार चेकिंगअभियान चला रही है। जगह-जगह Check Post भी बनाये गये है।

इसी क्रम में विधानसभा थाना क्षेत्र की पुलिस ने शनिवार को देर शाम भारी मात्रा में कैश एक कार से बरामद किया है।

DSP हटिया पीके मिश्रा ने बताया कि Police बरामद कैश की गिनती कर रही है। अबतक 4.56 लाख रुपये की गिनती हुई है। गिनती जारी है।

Share This Article