रांची रिम्स के 100 से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर कोरोना पॉजिटिव

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: रिम्स के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी पिछले तीन से चार दिनों में करीब 100 से ज्यादा संक्रमित हो चुके हैं।

ऐसी स्थिति में कोरोना की लड़ाई और कठिन हो जायेगी। इसे देखते हुए रिम्स जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए )ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है।

जिसमें लिखा है कि फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज देने की तत्काल व्यवस्था की जाये।

साथ ही साथ जिनोम सीक्वेंसिंग मशीन को भी यथाशीघ्र लगाने की मांग की। दस जनवरी से बूस्टर डोज लगाने की बात की जा रही है।

लेकिन जिस गति से कोविड-19 बढ़ रहा है ऐसी स्थिति में 10 जनवरी तक ज्यादातर लोग पॉजिटिव हो जायेंगे। इसलिए बूस्टर डोज लगाने की जल्द व्यवस्था की जाये।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article