नगर आयुक्त मुकेश कुमार को मोरहाबादी फुटपाथ दुकानदार संघ ने लिखा पत्र

News Aroma Media

रांची: मोरहाबादी फुटपाथ दुकानदार संघ ने बुधवार को नगर आयुक्त मुकेश कुमार को पत्र लिखा है। पत्र में संघ ने आग्रह किया है कि हम दुकानदार मोरहाबादी मैदान में दुकानें लगाते थे।

सभी 279 दुकानों ( ठेला/ गुमटी) के लिए रांची नगर निगम द्वारा वैकल्पिक जगह दी गयी है। यह जानकारी संघ के अध्यक्ष कुमार रौशन ने दी।

उन्होंने बताया कि वहां दो दिनों से निगम द्वारा जमीन समतलीकरण एवं साफ सफाई का कार्य किया गया है। लेकिन अब निगम द्वारा विवाद की बात कही गयी है।

पत्र में कहा गया है कि आपको स्पष्ट करना चाहेंगे कि विवाद की कोई बात नहीं है। हम सभी दुकानदार अपनी दुकान लगाने को आतुर हैं एवं एकजुट हैं।

पत्र में फुटपाथ दुकानदारों ने नगर आयुक्त से कहा है कि 1200 परिवारों की रोजी-रोटी आप के निर्णय पर टिकी हुई है।

जनहित में जल्द से जल्द हमें तय जगह पर दुकानें लगाने की अनुमति देने की कृपा करेंगे। इसके लिए हम दुकानदार आपके आभारी बने रहेंगे।