रांची: झारखंड में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण बढ़ाने की मांग को लेकर आजसू AJSU पार्टी का न्याय मार्च रांची में दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा।
मोरहाबादी मैदान से जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता सीएम सचिवालय के लिए निकले लेकिन पुलिस ने फिर बैरिकेड लगाकर रोक दिया।
सरकार की मंशा से भड़के आजसू पार्टी के नेताओं ने कहा है कि पुलिस और बैरिकेड लगाकर पिछड़ों की आवाज हेमंत सरकार कब तक दबाती रहेगी। अभी लड़ाई का यह आगाज भर है।
मंगलवार को राज्य के आठ जिलों-रामगढ़, गोड्डा, कोडरमा, देवघर, दुमका, जामताड़ा, साहेबगंज और पाकुड़ से पार्टी के कार्यकर्ता, समर्थक मुख्यमंत्री के नाम हस्ताक्षऱ कराए गए स्मरण पत्र लेकर रांची पहुंचे थे।
पार्टी नेता रोशनलाल चौधरी, तिवारी महतो, हसन अंसारी आदि कार्यकर्ताओं, समर्थकों का नेतृत्व कर रहे थे।
बारिश में भीगते ढोल-नगाड़े के साथ निकले आजसू के कार्यकर्ता पुलिस की कार्रवाई से गुस्से में थे। पुलिस द्वारा आगे बढ़ने पर रोके जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी।
पार्टी के प्रधान महासचिव रोशनलाल चौधरी ने कहा है कि झामुमो और कांग्रेस की सरकार से हिसाब लेने के लिए लोग गोलबंद होने लगे हैं।
झूठे नारे और झूठे वादे करने वाली हेमंत सरकार ने राज्य में पिछड़ों की 50 प्रतिशत से अधिक की आबादी को धोखा दिया है।
सत्ता में आए इन दलों के पौने दो साल हो गए, लेकिन पिछड़ा आरक्षण बढ़ाने के मसले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
न्याय मार्च में प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, केंद्रीय महासचिव राजेंद्र मेहता, उपाध्यक्ष हसन अंसारी, सचिव अजय सिंह आदि शामिल रहें।