रांची: मोरहाबादी दुकानदार संघ ने कहा है कि रांची नगर निगम बेवकूफ बना रहा है। संघ के अध्यक्ष कुमार रौशन के नेतृत्व में बुधवार को दुकानदारों ने एकजुटता का परिचय देते हुए मानव श्रृंखला बनायी।
बताया गया है कि बुधवार को मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम के सामने फुटपाथ दुकानदारों ने मानव श्रृंखला बनाया। इस दौरान नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया।
दुकानदारों ने कहा मानव श्रृंखला बनाकर सभी दुकानदार निगम के खिलाफ अपनी एकजुटता का प्रदर्शन कर रहे हैं।
मौके पर कुमार रौशन ने कहा कि रांची नगर निगम की वादाखिलाफी के खिलाफ हम लोगों ने आज मानव श्रृंखला बनायी है।
सब लोग देख सकते हैं कि सभी दुकानदार एकजुट हैं। सभी अपनी रोजी-रोटी की तलाश में यहां पर आए हुए हैं और हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द हम लोगों को जगह दिया जाए।
उल्लेखनीय है कि मोरहाबादी में मंगलवार को रांची नगर निगम द्वारा आवंटित जगह पर दुकानदारों के द्वारा पूरे विधि विधान से भूमि पूजन किया गया था।
इसके बाद जब दुकानदार दुकानें लगा रहे थे, तब नगर निगम के अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन दल बल के साथ पहुंचे और दुकानों की शिफ्टिंग पर रोक लगा दी।