रांची: रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बड़ा तालाब में 12 जनवरी की देर रात मां-बेटे ने खुदकुशी कर ली थी। शनिवार सुबह एक बच्चे का शव मिलने के बाद पुलिस अनुसंधान में यह बात सामने आई है।
इससे पूर्व महिला का शव 13 जनवरी की सुबह बरामद की गई थी और बच्चे का शव शनिवार सुबह बरामद किया गया। सुबह में स्थानीय लोगों ने बड़ा तालाब में एक शव को तैरते हुए देखा।
इसके बाद मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
अनुसंधान के क्रम में दोनों शव की पहचान पुलिस ने कर ली है। मां का नाम ताना बनर्जी है और बेटे का नाम ऋषि बनर्जी हैं। वह नौ वर्ष का था।
बताया गया कि ताना बनर्जी का अपने पति कौशिक बनर्जी से शराब पीने की आदत की वजह से अक्सर विवाद हुआ करता था।
इस वजह से ताना बनर्जी काफी परेशान रहती थी। ताना बनर्जी के पति कौशिक बनर्जी रांची में सेल्समैन का प्राइवेट जॉब करते हैं और वह देवी मंडप रोड के पास किराये के मकान में रहते है।
थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने बताया कि मामले में आत्महत्या का केस दर्ज किया गया है।