रांची: पुलिस मुख्यालय में सोमवार को DGP अजय कुमार सिंह की उपस्थिति में भारतीय स्टेट बैंक के बीच पुलिस सैलरी पैकेज (Police Salary Package) के लिए एक MOU किया गया।
इस एमओयू में DGP की ओर से DIG बजट डाक्टर शम्स तबरेज और SBI की ओर से रांची जोन के DGM देवेश मित्तल ने हस्ताक्षर कर एक दूसरे को MOU के दस्तावेज सौंपे। इस सैलेरी पैकेज से पुलिस कर्मियों को निम्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी।
10 लाख रुपये का किया गया प्रावधान
इसमें व्यक्तिगत दुर्घटना मृत्यु बीमा 50 लाख, स्थायी पूर्ण विकलांगता पर 50 लाख, स्थायी आशिक विकलांगता पर 30 लाख, वायुयान दुर्घटना पर एक कराेड़ रुपया दिया जायेगा।
साथ ही व्यक्तिगत दुर्घटना में मृत्यु होने पर आश्रित बच्चों के उच्चतर शिक्षा के लिए बीमा राशि 10 लाख तथा अविवाहित बच्चियों के विवाह के लिए भी बीमा राशि अधिकतम 10 लाख दिये जाने का प्रावधान है।
इसके अलावा नक्सल हिंसा, उग्रवादियों, अपराधियों की ओर से घात लगाकर किये गये हमलों में शहीदों के आश्रित को अतिरिक्त 10 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।
पुलिस सैलेरी पैकेज के तहत खाता धारक को निशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी
भारतीय स्टेट बैंक की ओर से सभी पुलिस कर्मियों को प्लेटिनम कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा, इसके तहत दुर्घटना आदि में मौत होने पर 10 लाख रुपये का अतिरिक्त बीमा कवर उपलब्ध होगा।
यह सभी बीमा सुविधाएं भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की ओर से पुलिस सैलेरी पैकेज के तहत खाता धारक को निशुल्क उपलब्ध कराई जायेगी।
इस अवसर पर ADG मुरारी लाल मीणा, ADG डाक्टर संजय आनंद राव लाठकर, IG मनोज कौशिक, आईजी अखिलेश, IG अमोल वी होमकर, आईजी प्रभात कुमार, भारतीय स्टेट बैंक की ओर से पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक शिव ओम दीक्षित, प्रभाष बोस और आलोक रंजन उपस्थित थे।