अनुराग ठाकुर से मिले रांची के सांसद संजय सेठ

News Update
2 Min Read
#image_title

रांची: स्थानीय सांसद संजय सेठ (Sanjay Seth) ने नई दिल्ली (Delhi) में केंद्रीय सूचना प्रसारण, खेलकूद एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) से शुक्रवार को मुलाकात की।

इस मुलाकात के दौरान सांसद सेठ ने उन्हें रांची सहित झारखंड के विभिन्न बिंदुओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। सेठ ने मंत्री ठाकुर को सांस्कृतिक महोत्सव (Cultural Festival) में आने का आमंत्रण भी दिया।अनुराग ठाकुर से मिले रांची के सांसद संजय सेठ Ranchi MP Sanjay Seth met Anurag Thakur

केंद्रीय खेल विश्वविद्यालय खोलने की योजना पर होना चाहिए काम

केंद्रीय मंत्री को दिए गए ज्ञापन में सांसद सेठ ने DD झारखंड, खेल गांव सहित पत्रकारों के कल्याण पर ध्यान आकर्षित किया।

अपने ज्ञापन में सांसद ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि राजधानी रांची में स्थित खेलगांव एशिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स कंपलेक्स (Sports Complex) है।

परंतु इसका पूरी तरह सदुपयोग नहीं हो पा रहा है। यहां पर केंद्रीय खेल विश्वविद्यालय (Central Sports University) खोलने की योजना पर काम होना चाहिए।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण शिविर यहां आयोजित किए जाने चाहिए।

सांसद ने अपने पत्र में कहा

सांसद ने ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया कि आजादी के अमृतकाल में झारखंड दूरदर्शन के द्वारा राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों सहित सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तित्व के जीवन की पटकथा का प्रसारण क्षेत्रीय भाषाओं में होना चाहिए।

ताकि लोग अपने राज्य की महान विभूतियों के वीर गाथाओं से अवगत हो सकें। सांसद ने अपने पत्र में कहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी संख्या में पत्रकार काम करते हैं। कई बार उनका काम जोखिम भरा होता है।

ऐसे पत्रकारों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एकीकृत जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा, उनके परिवार का स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) जैसी सुविधाएं उन्हें मुहैया कराने की दिशा में काम करना चाहिए।

इसके साथ ही इसके लिए भी एक राष्ट्रीय स्तर की नियमावली बनाना चाहिए।

Share This Article