झारखंड में PM मोदी की सुरक्षा में चूक पर रांची MP संजय सेठ ने उठाया सवाल, कहा…

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक गंभीर विषय है। किसी महिला का सीधे प्रधानमंत्री के गाड़ी के सामने आ जाना, यह सरकार की चूक है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के रांची दौरे के दौरान हुई सुरक्षा में चूक को लेकर सांसद संजय सेठ (Sanjay Seth) ने गंभीर सवाल उठाये हैं। सांसद ने कहा कि यह सामान्य मामला नहीं है।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक गंभीर विषय है। किसी महिला का सीधे प्रधानमंत्री के गाड़ी के सामने आ जाना, यह सरकार की चूक है।

आखिर कैसे चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच कोई महिला प्रधानमंत्री की गाड़ी के आगे आ जाती है। इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।

दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग

सांसद गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मामला चाहे जो भी हो, महिला कोई भी हो, बात प्रधानमंत्री की सुरक्षा का है। यह विशेष सुरक्षा से जुड़ा हुआ है।

यह विशुद्ध रूप से सरकारी और प्रशासनिक लापरवाही (Government and Administrative Negligence) है। सांसद ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article