Ranchi MP Sanjay Seth: रांची रेल मंडल और चक्रधरपुर रेल मंडल से जुड़े सभी सांसदों की मंडल स्तरीय बैठक (Divisional Level Meeting) रांची के होटल BNR में बुधवार को संपन्न हुई। इसमें दोनों मंडलों के रेलवे के अधिकारी और महाप्रबंधक भी मौजूद थे।
रांची के सांसद संजय सेठ (Ranchi MP Sanjay Seth) ने बैठक में एजेंडा रखा और उस पर चर्चा की। इसके अलावा रांची के कई ज्वलंत मुद्दों पर भी प्रमुखता से बात रखी।
रेलवे के द्वारा रांची स्टेशन के समीप बने मंदिर को हटाने के नोटिस के मामले में सांसद ने अधिकारियों का ध्यान खींचा और स्पष्ट रूप से कहा कि मंदिर हमारी आस्था के केंद्र हैं।
मंदिरों से लोगों का भावनात्मक लगाव होता है। मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है। इसलिए किसी भी कीमत पर इस तरह का कोई कदम उठाने से पहले किसी भी क्षेत्र में रेलवे के अधिकारियों को संबंधित जनप्रतिनिधियों से बात करनी चाहिए। इसके बाद ही इस तरह का कोई कदम उठाना चाहिए।
सांसद ने कहा…
सांसद ने स्पष्ट रूप से कहा कि मंदिर आस्था का केंद्र हैं। मामला संवेदनशील है। योजना बनाने से पहले विचार करें। नोटिस देने से पहले विचार करें। जनमानस को पीड़ित करने वाला काम नहीं करें। हम भी विकास चाहते हैं। जनभावनाओं के साथ यह काम किया जाए। बीच का रास्ता निकालें। मंदिर का गर्भगृह नहीं छेड़े।
सांसद ने कहा कि नामकुम, टाटीसिलवे और सिल्ली रेलवे स्टेशन में पूर्व की भांति सभी ट्रेनों का ठहराव अविलंब सुनिश्चित किया जाए। सिल्ली मुरी के बांसारूली में भी सड़क निर्माण का मामला भी सांसद ने बैठक में उठाया।
इसके अलावा नामकुम में फुट ओवरब्रिज निर्माण पर काम करने का सुझाव सांसद ने अधिकारियों को दिया। सांसद ने कहा कि चुटिया में ओवर ब्रिज का प्रस्ताव भेजें। यह प्रयास हो कि किसी का घर नहीं टूटे। अब बेहतर तकनीकी का इस्तेमाल करें और यह कार्य करें। किसी भी नागरिक का घर नहीं टूटे यह ध्यान रखें।
सांसद ने इस बैठक में रांची से बेंगलुरु चेन्नई एर्नाकुलम कोयंबटूर (Chennai Ernakulam Coimbatore) के लिए साप्ताहिक अंत्योदय ट्रेन का परिचालन करने, हटिया पैसेंजर का बरकाकाना तक विस्तार करने के लिए कहा।
कई मामलों में राज्य सरकार के द्वारा प्रस्ताव नहीं भेजा जाता
साथ ही यह भी कहा कि कई मामलों में राज्य सरकार के द्वारा प्रस्ताव नहीं भेजा जाता है। ऐसी स्थिति में रेलवे को संवेदनशील बनना चाहिए और राज्य सरकार से प्रस्ताव मांगने की पहल करनी चाहिए।
सांसद ने यह भी कहा कि धनबाद फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस का विस्तार रांची तक हो इसके लिए अविलंब प्रस्ताव रेलवे बोर्ड (Railway Board) को भेजा जाना चाहिए।
मेसरा, बरकाकाना, रामगढ़, मैक्लुस्कीगंज, खलारी और राय रेलवे स्टेशन को धनबाद रेल मंडल से हटाकर रांची रेल मंडल के अधीन करने से संबंधित प्रस्ताव भेजने की बात सांसद ने इस बैठक में कही। सांसद ने चांडिल क्षेत्र के गेट संख्या के एस सेवन में दो पहिया वाहनों के आवागमन के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किए जाने की भी बात कही।