रांची: राजधानी रांची में मुहर्रम का जुलूस (Ranchi Muharram procession) अलग-अलग क्षेत्रों से निकाला गया। मेन रोड, डोरंडा सहित अन्य कई स्थानों में कड़ी सुरक्षा के बीच जुलूस निकाला गया।
एहतियातन जुलूस (Precautionary March) के गुजरने वाले सभी इलाकों के बिजली भी काट दी गई है ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं हो सके। मेन रोड में निकाले गए जुलूस और झांकियां देखते ही बन रही है।
इसके लिए जगह-जगह स्टॉल लगाकर जुलूस निकालने वाले लोगों को शरबत से स्वागत किया जा रहा है। झांकी में युवा अपनी खेल कौशल के कलाओं का भी प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
कई जुनून भरे खेलों का भी प्रदर्शन
खिलाड़ियों ने गर्मजोशी के साथ अपने खेल का प्रदर्शन किया। कई इलाकों में ताजिया का जुलूस (Tajiya procession) भी निकला। इसमें काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। अलग-अलग हिस्से से खिलाड़ियों की टोली निकली।
डंके और तासे की आवाज के बीच कई जुनून भरे खेलों का भी प्रदर्शन किया। मातमी नारों के साथ निकले जुलूस की सुरक्षा में जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी तैनात थे। जुलूस में आकर्षक ताजिया (Tempting Tazia) भी बनाया गया है। झारखंड विधानसभा के प्रारूप के साथ-साथ चंद्रयान-3 के प्रारूप भी शामिल हैं।