रांची: मुक्ति संस्था (Mukti Sanstha) ने रविवार को जुमार नदी के तट पर 21 अज्ञात शवों का विधि-विधान से अंतिम संस्कार (Cremation of dead bodies) किया।
मुक्ति संस्था के सदस्यों ने रिम्स के मोर्चरी गृह से अज्ञात शवों को निकालकर पैक कर जुमार नदी तट (Jumar River) लेकर गए। संस्था के वरीय सदस्य सीताराम कौशिक ने शवों को मुखाग्नि दी।
कुल 1588 अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार किया
संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने बताया कि मुक्ति संस्था ने अबतक कुल 1588 अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार किया है। इस मौके पर संस्था के रवि अग्रवाल, सौरभ बथवाल, उज्ज्वल जैन, रतन अग्रवाल, आरके गांधी, संदीप पपनेजा, संदीप कुमार, कमल चौधरी, हरीश नागपाल, सुनील अग्रवाल और आशीष भाटिया मौजूद थे।