झारखंड

रांची नगर आयुक्त ने किया सफाई अभियान का निरीक्षण

करमटोली चौक में पेवर ब्लॉक जल्द से जल्द लगाने का भी निर्देश

रांची: नगर आयुक्त मुकेश ने दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर हो रहे विशेष सफाई अभियान का निरीक्षण किया।

उन्होंने अरगोड़ा चौक होते हुए हरमू बायपास रोड, रातू रोड, कांके रोड, करमटोली चौक, बरियातू, रिम्स, कचहरी चौक आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभियंत्रण शाखा को अरगोड़ा चौक में जुडके के द्वारा हो रहे ड्रेनेज के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान उन्हें कई क्षेत्र में खुले नालियां दिखी, जिसके बाद उन्होंने अभियंत्रण शाखा को खुले नालियों में स्लैब लगाकर ढकने का भी निर्देश दिया।

साथ ही करमटोली चौक में पेवर ब्लॉक जल्द से जल्द लगाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं सफाई कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

उन्होंने वेंडर्स, फल विक्रेताओं एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को यह अपील की है कि अपने दुकान के बाहर डस्टबिन रखें।

सड़कों पर कूड़ा फेकें जाने पर निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए जुर्माना अधिरोपित किया जायेगा। इस क्रम में गंदगी पाये जाने पर रांची नगर निगम द्वारा 83500 रूपया जुर्माना अधिरोपित किया गया।

मौके पर उप नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन, रजनीश कुमार, राजदेव सिंह आदि शामिल थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker