रांची नगर निगम ने 14 आवेदकों को किया लाइटहाउस प्रोजेक्ट के फ्लैट का आवंटन

इस मौके पर निगम की सहायक प्रशासक शीतल कुमारी, चंद्रदीप कुमार और PMAY शाखा के कर्मी समेत अन्य मौजूद थे

News Aroma Media
1 Min Read

Ranchi Light House Project: धुर्वा के आनी मौजा में निर्माणाधीन लाइट हाउस प्रोजेक्ट (Light House Project) के फ्लैट का आवंटन रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) की ओर से 14 आवेदकों को किया गया।

निगम सभागार में ऑनलाइन E-lottery के जरिए चयनित लाभुकों को आवंटन पत्र सौंपा गया। इस मौके पर निगम की सहायक प्रशासक शीतल कुमारी, चंद्रदीप कुमार और PMAY शाखा के कर्मी समेत अन्य मौजूद थे। E-lottery की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लाभुकों में से तीन का चयन प्रतिनिधित्व के तौर पर किया गया था।

Share This Article