रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक में सिटी बसों और गाड़ियों का पार्किंक रेट को लेकर लिया गया फैसला

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक गुरुवार को नए भवन में हुई।

बैठक की अध्यक्षता रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने किया।

इस दौरान बैठक में काफी हंगामा हुआ। बैठक में आशा लकड़ा और वार्ड पार्षदों के बीच कई बार बहस भी हुआ।

बोर्ड की बैठक हर महीने करने को लेकर विवाद बढ़ता गया। मेयर को कहना पड़ा कि बैठक में रहना है तो रहें, नहीं तो जाइए।

इस दौरान मेयर की बातों को सुन कर पार्षद ओमप्रकाश खड़े हुए तो मेयर ने कहा कि आपको मेरे साथ मारपीट करना है, तो आइए मारपीट कीजिए। इस दौरान मेयर कुछ भावुक दिखीं।

- Advertisement -
sikkim-ad

मामला बिगड़ते देख बोर्ड बैठक आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया।

काफी मंथन के बाद निर्णय लिया गया कि सिटी बसों और गाड़ियों का पार्किंक रेट नहीं बढ़ाया जाएगा।

जबतक शहर में बसों का संचालन सामान्य नहीं होता, तबतक रेट नहीं बढ़ेगा।

लंच ब्रेक के दौरान डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि आज शहर में जितनी समस्याएं हैं, इन पर आज की बोर्ड बैठक में विस्तृत चर्चा हुई।

उन्होंने कहा कि 14वें वित्त आयोग की 275 करोड़ रुपए की राशि से निगम क्षेत्र में सड़क और नाली निर्माण काम हुआ था।

शहर के तीन आयामों में सफाई, सड़क व नाली निर्माण, रोजगार व पीएम आवास योजना शामिल है। इसमें काफी विसंगतियां हैं। बैठक में उन्हें दूर करने पर भी चर्चा हुई है।

Share This Article