Ranchi Municipal Corporation: होली के मद्देनजर रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) ने सफाई व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं।
नगर निगम के सहायक प्रशासक द्वारा जारी आदेश के अनुसार होली से पहले और बाद में शहरभर में विशेष सफाई अभियान (Cleaning Campaign) चलाया जाएगा।
सभी अधिकारी सतर्क, सख्ती से होगा आदेशों का पालन
नगर निगम ने मल्टीपरपस सुपरवाइजर, जोनल सुपरवाइजर और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 13 मार्च को होलिका दहन (Holika Dahan) के बाद और 14 मार्च को होली समाप्ति के तुरंत बाद सफाई अभियान चलाया जाए।
इसके अलावा स्वच्छता बनाए रखने के लिए हर इलाके में निगरानी बढ़ाने और कचरा प्रबंधन को दुरुस्त करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
निगम की अपील– गंदगी फैलाने पर होगी कार्रवाई
नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे होली के दौरान सफाई नियमों का पालन करें और शहर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग दें। गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
नगर निगम के निर्देश – इन नियमों का पालन होगा अनिवार्य
होलिका दहन के बाद राख और अवशेष तुरंत साफ किए जाएं।
सड़कों, गलियों और सार्वजनिक स्थलों की विशेष सफाई हो।
हर इलाके में कचरा निस्तारण की पुख्ता व्यवस्था हो।
नगर निगम की टीमें निगरानी करें और सफाई नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करें।
रांची की होली होगी स्वच्छ और सुरक्षित
नगर निगम का कहना है कि त्योहार की खुशियों में सफाई को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। विशेष दलों को तैनात किया जाएगा, ताकि शहर को गंदगी से मुक्त रखा जा सके।