रांची: रांची नगर निगम ने शहर की सफाई कर रही सेंटर फॉर डेवलपमेंट एंड कम्युनिकेशन (सीडीसी) को शोकॉज किया है। यह एजेंसी पिछले दस महीने से शहर की साफ सफाई करने में विफल साबित हो रही थी।
दूसरी ओर एग्रीमेंट के मुताबिक अब तक कई काम एजेंसी के द्वारा नहीं किए गए हैं जिससे की सफाई की मॉनिटरिंग ऑनलाइन की जा सके।
नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने सीडीसी को शोकॉज नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही पूछा है कि एग्रीमेंट के अनुसार अब तक काम को धरातल पर क्यों नहीं उतारा गया।