रांची : रांची नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम को लालपुर में स्थानीय लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा।
लोगों के विरोध और नाराजगी को देखते हुए एनफोर्समेंट टीम को वहां से लौटना पड़ा। इस दौरान वहां लालपुर थाना की पुलिस भी पहुंची और मामले को शांत कराया।
जानकारी के मुताबिक, लालपुर के मॉल डेकॉर के पश्चिमी छोर से सटे गणेश लाल गली में सोमवार को रांची नगर निगम की एनफोर्समेंट टीम पहुंची थी।
टीम वहां बांस-बल्ली के सहारे लगायी गयी बैरिकेडिंग को हटा रही थी। इसी से स्थानीय लोग नाराज हो गये।
नाराज स्थानीय लोग एनफोर्समेंट टीम को बंधक बनाने लगे। उनका कहना था कि मॉल डेकॉर के बिल्डर ने इस तरफ जमीन नहीं छोड़ी है, जबकि उस बिल्डिंग में चल रहे बार और रेस्टोरेंट के कारण हमेशा गली में जाम लग जाता है।
बार से निकले शराबी स्थानीय लोगों के साथ मारपीट भी करते हैं।
बताया जाता है कि आठ माह पूर्व हुए विवाद के बाद पुलिस की मध्यस्थता के बाद स्थानीय लोगों ने बैरिकेडिंग कर मॉल से गली में एंट्री रोक दी थी।
सोमवार को जब निगम की टीम बैरिकेडिंग हटाने गयी, तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया।
जब लोगों ने टीम से इस कार्रवाई का आधार मांगा, तो टीम के पास कोई जवाब नहीं था। इस दौरान लोग नगर आयुक्त को बुलाने की मांग कर रहे थे। हालांकि, लालपुर पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।