रांची: रांची नगर निगम ने राजधानी के हरमू रोड स्थित फैंटम रेस्टोरेंट को सील कर दिया है। यह रेस्टोरेंट्स ट्रू वैल्यू के समीप पेंटागन बिल्डिंग में चल रहा था।
सोमवार को सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार सिंह के नेतृत्व में निगम की टीम उक्त रेस्टोरेंट पहुंची, लेकिन रेस्टोरेंट के संचालक मानने को तैयार नहीं थे। इसके बाद निगम टीम ने पुलिस को मौके पर बुलाया और सील करने की कार्रवाई की।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम की ओर से दस अगस्त को आदेश की कॉपी उक्त बिल्डिंग के बाहर चिपका दी गई थी।
इसके साथ ही नगर निगम की ओर से कार्यवाई करने की बात भी कही गई थी।
नगर निगम द्वारा अनाधिकृत निर्माण वाद दर्ज किया गया था। बिल्डिंग को सील करते हुए तोड़ने का आदेश पारित किया गया था।
पेंटागन बिल्डिंग के मालिक ने इसे लेकर अपील की थी जो वर्तमान में अपीलीय प्राधिकार के समक्ष लंबित है।
अपील के लंबित रहने के दौरान ही बिल्डिंग के चौथे तल के ऊपर फैंटम नाम से रूफ टॉप रेस्टोरेंट चलाया जा रहा था जिसका निर्माण पूर्ण रूप से अवैध था। इसे लेकर उप नगर आयुक्त की ओर से निर्माण वाद दर्ज कर सुनवाई की गई थी।
सुनवाई में बिल्डिंग के मालिक की ओर से कोई स्वीकृत भवन प्लान नहीं दिखाया गया। इसके बाद चार अगस्त को फैंटम रेस्टोरेंट को सील करने का आदेश पारित किया गया था।
उल्लेखनीय है कि रांची नगर निगम की ओर से इन दिनों अतिक्रमण हटाया जा रहा है। आए दिन नगर निगम की ओर से अभियान भी चलाया जा रहा है।