राजधानी के 3 स्थानों पर एरोबिक बायो टॉयलेट सर्विस शुरू, रांची नगर निगम ने…

Ranchi Aerobic Bio Toilet Service : मंगलवार को रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) की ओर से मंगलवार को शहर के 3 स्थानों पर एरोबिक बायो टॉयलेट सेवा (Aerobic Bio Toilet Service) की शुरुआत की गई है।

News Aroma Media

Ranchi Aerobic Bio Toilet Service : मंगलवार को रांची नगर निगम (Ranchi Municipal Corporation) की ओर से मंगलवार को शहर के 3 स्थानों पर एरोबिक बायो टॉयलेट सेवा (Aerobic Bio Toilet Service) की शुरुआत की गई है।

सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सदस्य डॉ महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह ने मोरहाबादी में निबंधन कार्यालय के समीप टॉयलेट कॉम्प्लेक्स (Toilet Complex) का उद्घाटन किया।

3 स्थानों पर एरोबिक बायो टॉयलेट सर्विस शुरू

साथ ही कचहरी रोड में वेंडर्स मार्केट और इटकी रोड में ITI बस स्टैंड के समीप तैयार कॉम्प्लेक्स आरंभ हुआ। तीन करोड़ रुपए की लागत से तैयार एरोबिक बायो टॉयलेट में पर्यावरण अनुकूल कई खासियत है।

यह दुर्गंध एवं मिथेन गैस रहित है। यूनिट में एकत्र मल-मूत्र कुछ समय के बाद पानी में तब्दील हो जाएगा। यह सिवरेज लाइन और टंकी रहित है। बताया गया कि टॉयलेट सीट के नीचे बायो डाइजेस्टर कंटेनर लगा हुआ है।

जिसमें Anaerobic Bacteria होता है। वैक्टेरिया मल को पानी और गैस में बदल देता है। पूरी प्रक्रिया के बाद शौचालय या बागवानी में प्रयोग किया जा सकता है। टैंक में एकत्र यूरिन को पानी में बदल दिया जाएगा।

मौके पर उप प्रशासक रजनीश कुमार, मुख्य अभियंता रमाशंकर राम, सहायक और कनीय अभियंता के अलावा कई कर्मी उपस्थित थे।