रांची: रांची के दो चयनित जगह पर शुक्रवार को जब नगर निगम की टीम जेसीबी के साथ दुकानदारों के लिए जमीन समतल करने पहुंची, तो झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अधिकारियों ने नगर निगम टीम को काम करने से रोक दिया, जिसके बाद टीम जेसीबी के साथ वापस लौट गयी।
इस संबंध में मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारी अपने कार्यालय से बाहर निकले और गनर को बुलाकर निगमकर्मियों को गोली मारने की धमकी दी।
इतना सुनते ही वहां काम कर रहे निगम के सभी लोग जेसीबी के साथ लौट गये।
दूसरी ओर सभी दुकानदार झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सामने जमा हुए। इधर दुकानदारों का कहना है कि हमने नगर आयुक्त को सूचना दे दी है। अगर उन्होंने कुछ नहीं किया, तो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे।