रांची नगर निगम बोर्ड की वचरुअल बैठक 7 जुलाई को

News Aroma Media
1 Min Read

रांची : Ranchi Municipal Corporation रांची नगर निगम बोर्ड की वचरुअल बैठक सात जुलाई को होगी।

दिन के 11 बजे से होने वाली इस बैठक में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते सैनिटाइजेशन, बरसात में होने वाले जलजमाव व शहर की साफ सफाई पर विचार मंथन होगा।

इसके पहले नगर निगम के पार्षदों ने वचरुअल बैठक का विरोध किया था। कहा था कि चार माह से निगम बोर्ड की बैठक नहीं हुई है।

इसलिए वचरुअल के बजाय साधारण बैठक की जाए। मगर, उनकी बात को दरकिनार कर कोरोना का हवाला देते हुए वचरुअल बैठक करने का फैसला लिया गया है।

गौरतलब है कि बोर्ड की बैठक में ही वार्ड पार्षद अपनी बात उठाते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

पिछले साल अक्टूबर में हुई बैठक में तय हुआ था कि अब हर महीने बोर्ड की बैठक की जाएगी। इसके बाद कई महीने तक बैठक को टाला गया।

Share This Article