रांची: Ranchi Municipal Corporation का बजट (Budget) शुक्रवार यानि आज को पेश होना है। इसको लेकर निगम सभागार (Corporation Auditorium) में दिन के दो बजे से बैठक होगी।
बजट प्रस्तुत करने को लेकर होने वाली बैठक में कई अन्य एजेंडे (Agenda) भी शामिल थे, लेकिन इसमें केवल बजट को ही रखा गया है। शेष अन्य एजेंडे पर बोर्ड की बैठक में चर्चा होगी।
बजट को लेकर होने वाली बैठक में मेयर शामिल होंगे
रांची नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय (Sanjeev Vijayvargiya) ने बताया कि पिछले बजट में 27 सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था।
संभावना है कि इस बार Budget में तीन सौ करोड़ रुपए की बढ़ोतरी होगी और प्रस्तुत किया जाने वाला बजट करीब तीन हजार करोड़ रुपए का होगा।
बजट को लेकर होने वाली बैठक में मेयर, नगर आयुक्त शशिरंजन (Shashiranjan) समेत अन्य अधिकारी और वार्ड पार्षद शामिल होंगे।